New Zealand Mosque Attack: New Zealand-Bangladesh 3rd test match called off | वनइंडिया हिंदी

2019-03-15 2

New Zealand and Bangladesh on Friday (March 15) cancelled the third Test after multiple people were killed in gun attacks on mosques in Christchurch, including one that was attended by the Bangladeshi team.Bangladeshi players and team staff arrived at the city's Masjid al Noor for Friday prayers as a shooting unfolded and were warned not to go inside.

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में एक मस्जिद पर गोलीबारी की घटना हुई है। इस गोलीबारी में अभी तक 6 लोगों के मरने की खबर है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। गोलीबारी के वक्त बांग्लादेश की टीम भी मस्जिद में मौजूद थी। इस हमले में बांग्लादेश के क्रिकेटर्स इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं। बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने मस्जिद पर हुई गोलीबारी और उसमें बांग्लादेश के क्रिकेटर्स के फंसने के बाद दोनों टीमों के बीच खेला जाना वाला दूसरा टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है।

#NewZealand #MosqueAttack #BangladeshVsNewZealand #TestMatch